आगंतुक गणना

4518877

देखिये पेज आगंतुकों

Exposure visit of farmers

किसानों का भ्रमण

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिला संतकबीर नगर के 25 किसानों हेतु दिनांक 16.12.2017 को आई.सी.ए.आर.-सी.आई.एस.एच. में उपोष्ण फलों के उत्पादन की विभिन्न तकनीकों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। किसानों को उन्नत किस्मों, फसल उत्पादन, व्याधि एवं कीट प्रबन्धन के विभिन्न सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम किसानो के लिए नर्सरी प्रबन्धन, बेहतर खेती की तकनीकों, मूल्य वृद्धि और जिले में फल के लिए बड़े पैमाने पर नर्सरी स्थापित करने के लिए उपयोगी होगा।

ICAR- CISH Lucknow organized a exposure visit and awareness programme (sponsored by ATMA) on various technologies for subtropical fruit production on 16.12.2017. Twenty farmers of Sankabir Nagar, Uttar Pradesh were exposed on various technology developed by the Institute viz., varieties, crop production, insect pest management and post harvest management aspects. The exposure visit was useful to the farmers for learning various aspect of advance nursery management practices, improve cultivation practices and value addition of fruit crops in their area.